अदिति सिंह की प्रियंका गांधी को चुनौती, कहा- रायबरेली से लड़ लें चुनाव, दूर हो जाएगा सारा भ्रम

रायबरेली सदर से बीजेपी की उम्मीदवार अदिति सिंह (Aditi Singh) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyankga Gandhi Vadra) पर तीखा हमला किया है. उन्होंने जहां प्रियंका गांधी को अपने खिलाफ लड़ने की चुनौती दी है, वहीं कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपने को कोरा नारा बताया है. अदिति सिंह ने कहा कि एक बार प्रियंका मेरे खिलाफ लड़ लेंगी तो बहुत कुछ साफ हो जाएगा और यह भी सबको पता चल जाएगा कि रायबरेली अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है.

पहली बार रायबरेली सदर में खिलेगा कमल: अदिति सिंह 
आदिति सिंह ने दावा करते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में रायबरेली में इतिहास बनेगा और पहली बार सदर सीट पर कमल खिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने मान लिया है कि रायबरेली और अमेठी की जनता उनके साथ ही रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने इन सीटों के लिए कुछ नहीं किया. वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर अदिति ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा रहेगा. आगे के लिए कुछ चीजें स्पष्ट हो जाएंगीं.

‘शीर्ष नेतृत्व को बोला धन्यवाद’ 
अदिति ने प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को कोरा बताया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी द्वारा रायबरेली सदर से प्रत्याशी बनाए जाने पर आदिति सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे रायबरेली के 180- सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने पर शीर्ष नेतृत्व को सादर आभार व धन्यवाद. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि रायबरेली को और ऊचाइयों पर ले जाऊं.

गौरतलब है कि रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में इसी एकमात्र सीट पर सफलता मिली थी. एक और गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट से राहुल गांधी बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार गए थे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर रायबरेली से 90 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीता था. अदिति के पिता अखिलेश कुमार सिंह अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय के रूप में रायबरेली सदर से पांच बार विधायक चुने गए थे. 2019 में अखिलेश सिंह के देहांत के बाद अदिति इस बार बिना पिता के साए के अपनी नई पार्टी भाजपा से इस सीट से मैदान में हैं.

Also Read: राष्ट्र को बचाना है तो पूरे दम से बीजेपी को फिर एक बार बहुमत से सत्ता में लाना है: अपर्णा यादव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )