UP Election: सीएम योगी ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से किया नामांकन, गृह मंत्री ने कहा- BJP फिर दोहराने जा रही इतिहास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में अपना नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। सीएम योगी योगी ने नामंकन से पहले पूजा पाठ किया है। यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर सीट से नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजन के बाद भगवान शंकर का किया रुद्राभिषेक और हवन किया। उन्होंने कोरोना संकट के बीच जगत कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की। उसके बाद शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।

सीएम योगी के गोरखपुर में नामांकन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा की। इस जनसभा में उन्होंने कहा कि आज यूपी के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून का शासन स्थापित किया। अब माफिया जेल में हैं। बड़े अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सुशासन दिया है। अतीक अहमद मुख्तार अंसारी जैसेम माफिया जेल में हैं।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैं गर्व से कहता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में माफिया तीन ही जगह दिखाई पड़ता है। या तो वह जेल में है, या तो वह उत्तर प्रदेश के बाहर चला गया है और या तो वह समाजवादी पार्टी की विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में दिखाई पड़ता है। उत्तर प्रदेश के अंदर से हर जनपद में एक माफिया बनाया था, वो राज करते थे।

Also Read: हापुड़: असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हमला करने की वजह

गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस माफियाओं से डरती थी, लेकिन आज योगी जी के राज में स्थिति ये आ गई है कि माफिया स्वयं जाकर पुलिस स्टेशन के अंदर सरेंडर कर रहा है। मैं मानता हूं कि ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ की बड़ी सफलता है कि 25 साल बाद आज यूपी में कानून का राज स्थापित हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के घर में उजाला किया है। बिजली दी और कोरोना संक्रमण काल में मुफ्त टीका दिया है। हमने दो साल तक गरीबों को राशन दिया है। प्रदेश में केन्द्र सरकार की सभी 73 योजनाओं का योगी आदित्यनाथ सरकार ने ही ठीक से उपयोग किया। जिससे आज प्रदेश में हर तरफ खुशहाली और विकास दिखाई दे रहा है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में यूपी शीर्ष पांच में है। वह दिन दूर नहीं जब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सभी में शीर्ष राज्य होगा। विपक्ष यहां पर कितनी भी कोशिश कर ले, भाजपा 300 से ऊपर सीट पाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )