UP Election: कांग्रेस को बड़ा झटका, अलीगढ़ शहर सीट से प्रत्याशी सलमान इम्तियाज को जिला बदर करने का आदेश

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले अलीगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार को बड़ा झटका लगा है। अलीगढ़ शहर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) सलमान इम्तियाज (Salman Imtiaz) को जिला बदर करने का आदेश दिया गया है। एक सीनियर अफसर ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सलमान इम्तियाज के घर पर शुक्रवार को 14 जनवरी का यह आदेश चस्पा किया गया है। बता दें कि सलमान इम्तियाज ने गुरुवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया था।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर) राकेश कुमार पटेल ने बताया कि सलमान इम्तियाज पर गुंडा एक्ट के तहत मामला होने के आधार पर प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि वह शहर की शांति के लिए खतरा थे। सलमान इम्तियाज एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं और उन पर पहले भी मार्च 2020 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए विरोधी आंदोलन के मद्देनजर प्रतिबंध लगाया गया था। एएमयू के कई अन्य छात्र नेताओं को भी इस तरह के प्रतिबंध आदेश जारी किए गए थे।

Also Read: UP Election: कैराना में गृहमंत्री अमित शाह ने घर-घर जाकर बांटे पर्चे, जय श्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

वहीं, कांग्रेस नेता सलमान इम्तियाज ने कहा कि उन्होंने 2020 में प्रतिबंध के आदेश का जवाब दिया था और तब से उनकी याचिका पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि अचानक नामांकन दाखिल करने के बाद मुझे शहर छोड़ने और कासगंज जिले के एक पुलिस थाने में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में सलमान इम्तियाज ने भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर हरिद्वार में दिए गए कथित भड़काऊ भाषणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने अलीगढ़ में प्रस्तावित ‘धर्म संसद’ का भी विरोध किया था जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि पार्टी इस आदेश को अदालत में चुनौती देगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )