UP Election: कांग्रेस ने जारी की 28 और उम्मीदवारों की लिस्ट, 10 महिलाओं को भी मिला टिकट

कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए 28 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट (28 Candidate List) जारी की हैं, जिनमें से 10 महिलाएं हैं। कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से भाजपा के प्रत्याशी संजय सिंह के खिलाफ आशीष शुक्ला को मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने गौरा से सतेंद्र दुबे की जगह पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह को टिकट दिया है और मनकापुर में कमला सिसोदिया के स्थान पर संतोष कुमारी को टिकट दिया है।

उधर, पडरौना में कांग्रेस ने मोहम्मद जाहिद्दीन को मैदान में उतारा है। जिन दस महिलाओं को टिकट दिया गया है उनमें हंडिया से रीना देवी बिंद, मेजा से माधवी राय, करछना से रिंकी पटेल, कटेहरी से निशात फातिमा, बांसगांव से पूनम आजाद, बलहा से किरण भारती, तरबगंज से त्वरिता सिंह, मनकापुर से संतोष कुमारी, चिल्लुपार से सोनिया शुक्ला और घोसी से प्रियंका यादव शामिल हैं। महिलाओं को विविध पृष्ठभूमि से चुना गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले घोषणा की थी कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा और उन्होंने नारा दिया था ‘लड़कियां लड़ सकती हैं’। प्रियंका ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए कहा था कि हम उन लोगों को मौका देना चाहते थे जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए असली लोगों को उनके कारण लड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक अधिकार देने की जरूरत है।

Also Read: UP Election: बिजनौर की वर्चुअल रैली में PM मोदी बोले- भाजपा आएगी तो होगी सुरक्षा, सपा आएगी तो पूरे होंगे गुंडों के सपने

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )