UP Election: सपा उम्मीदवार गुलशन यादव ने राजा भैया को दी गालियां! Video वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने उसे अपना प्रत्याशी बनाया है, जो कभी राजा भैया का करीबी माना जाता था। लेकिन अब सपा का टिकट मिलने ही गुलशन यादव (Gulshan Yadav) राजा भैया के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। गुलशन यादव पर एक सभा के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड गाइडलाइन का पालन न करने समेत राजा भैया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव मंच से राजा भैया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनपर जमकर निशाना साधते देखे जा रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल सुना जा सकता है। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही राजा भैया के समर्थक आक्रोशित हो गए।

Also Read: UP Election: अमित शाह के ऑफर पर जंयत चौधरी बोले- मुझे खुश करके क्या मिलेगा, मुझे हेमा मालिनी नहीं बनना

उधर, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कुंडा थाने में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दारोगा की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने, अभद्र टिप्पणी करने और आचार संहिता के उल्लंघन करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की कर रही है।

कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में गुलशन यादव अभद्र भाषा का प्रयोग कर चर्चा में बने रहना चाहते हैं। वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी लगातार राजा साहेब बोलकर राजा भैया पर निशाना साधते दिखते हैं और उन पर कई तरह के आरोप लगाते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )