UP Election: अमित शाह के ऑफर पर जंयत चौधरी बोले- मुझे खुश करके क्या मिलेगा, मुझे हेमा मालिनी नहीं बनना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ‘गर्मी शांत कर दूंगा’ वाले बयान के बाद से ही राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी क्रम में उन्होंने मथुरा की एक जनसभा के दौरान रालोद नेताओं पर भाजपा नेताओं द्वारा डोरे डालने का आरोप लगाया। जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पार्टी के एक सहयोगी को ऑफर दिया और कहा कि हेमा मालिनी (Hema Malini) बना दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी बाते चल रही हैं, लेकिन बीजेपी को मुझसे कोई प्यार नहीं है, मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा, मुझे नहीं बनना हेमा मालिनी।

जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह के बीते दिनों के बयान ‘जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है’ पर बिना किसी का नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि वे हमें बुला रहे हैं, हम इतने सस्ते नहीं हैं। अपना ईमान नहीं बेचेंगे। आरएलडी प्रमुख ने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान किसानों की मौत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।

Also Read: UP: ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को दी धमकी, पीड़ित ने कहा- मुख्तार अंसारी से हैं सपा सहयोगी राजभर के ताल्लुक

उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना को लेकर सत्तारूढ़ भगवा पार्टी पर भी निशाना साधा और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में किसानों के रुख पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की भी नजरें लगी हैं।

इस दौरान जयंत चौधरी ने सीएम योगी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा जी को पश्चिम के लोगों में न जाने कौन सी गर्मी दिख रही है। वह यहां के लोगों का मिजाज नहीं जानते। हमारा खून ही गर्म है। बाबा हमारे खून का इलाज करने चले हैं। उन्हें 10 फरवरी को कंबल लेकर गोरखपुर के मठ भेज दो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )