UP Election: सपा की सरकार बनने पर आलू से शराब बनवाएंगे अखिलेश यादव, आगरा में वोदका प्लांट लगवाने का किया वादा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जनता से चुनावी वादे कर अपनी जीत के लिए वोट की अपील कर रही हैं। इसी क्रम में समाजादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में सपा सरकार बनने पर आगरा में वोदका प्लांट (Vodka Plant) लगवाने का वादा किया है। अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यूपी में सपा की सरकार बनती है तो वह आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगवाएंगे और जरूरत हुई तो आलू से शराब बनाने के लिए वोदका प्लांट भी लगवाने का काम करेंगे।

इस दौरान अखिलेश यादव ने वहां मंच पर अपने साथ खड़े सपा प्रत्याशी का परिचय देते हुएकहा कि यह एग्रीकल्चर के प्रोफेसर हैं, ये जो एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं, इन्हें विधायक बनाओ। आलू के प्रोसेसिंग यूनिट लगाना हो, चाहे हमें वोदका का प्लांट लगवाना पड़े, वह हम इनसे लगवाने का काम करेंगे। अखिलेश ने इसके बाद सपा प्रत्याशी से पूछा कि बताओ आलू से वोदका बन सकता है? शराब बन सकती है कि नहीं? भई इनसे पूछ लें, ये पढ़े लिखे हैं, हम तो अपनी पढ़ाई भूल गए।

इस पर सपा प्रत्याशी ने इशारे में अखिलेश यादव की बात पर हामी भी भरी। वहीं, बीजेपी पर हमलावर होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को परेशानी दी है, किसानों नौजवानों को अपमानित किया है, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल दवा, इलाज खाद, बीज सब कुछ भाजपा सरकार ने महंगा कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया लेकिन बिजली का बिल बढ़ा दिया। यही नहीं, सपा चीफ ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि पहले चरण से ही भाजपा का सफाया होगा और पश्चिम में भाजपा का सूरज डूब जाएगा

Also Read: UP Election: आगरा में जमकर गरजे अखिलेश यादव, बोले- ‘बाबा’ गर्मी निकालने की बात करते हैं, हम भर्ती निकालने का करेंगे काम

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )