UP Election 2022: चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को विशेष मुआवजे का ऐलान, मिलेंगे 15 लाख रुपए और असाधारण पेंशन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले मतदान कर्मियों की मौत पर विशेष मुआवजा (Special Compensation) दिया जाएगा। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मी की हादसे या सामान्य मौत पर संबंधित के परिजनों को 15 लाख रुपए और असाधारण पेंशन दी जाएगी।

वहीं, अगर किसी की मौत कोरोना की वजह से या फिर रोड माइन ब्लास्ट और या फिर किसी हथियार से हुए हमले में होती है तो परिजन को 30 लाख रुपए दिया जाएगा। बता दें कि इस बार चुनाव ड्यूटी के दौरान अब तक आधा दर्जन से अधिक मतदान कर्मियों की मौत हो चुकी है।

Also Read: UP Election 2022: सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान

चुनाव के दौरान बस्ती में सड़क हादसे में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के तीन जवानों की मौत हो गई। इसी तरह सोनभद्र में चुनाव ड्यूटी पर पुलिस जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। औरैय्या में भी एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बरेली में भी एक मतदान कर्मी की मौत का मामला सामने आया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 6 चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि सातवें व अंतिम चरण का मतदान जारी है। सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जहां सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर में मतदान हो रहा है।

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में मतदान अधिकारी पर भड़के मंत्री रवींद्र जायसवाल, जानबूझकर वोटिंग मशीन को 40 मिनट तक बंद रखने का लगाया आरोप

मतदान को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। बूथ पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट 10 मार्च को आएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )