मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में देश का पहला ‘पुलिस कैफे’ खोलकर चर्चा में आए एसएसपी अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नवाचार में माहिर माने जाने वाले एसएसपी ने अब जिले में यूपी का पहला ‘आदर्श बैरक’ बनवाया है. इस आधुनिक बैरक में पुलिसकर्मियों की जरूरत की हर सुविधा दी गई है. वहीं एसएसपी ने इस बैरक का उद्घाटन पुलिस विभाग को 41 साल देने वाले मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह द्वारा के हाथों करवाया है. इसे एक नई परंपरा के तौर पर देखा जा रहा है.
आदर्शी बैरक के उद्घाटन के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि यह प्रदेश का यह पहला आदर्श बैरिक होगा. पुलिसकर्मियों के हितों को लेकर यह स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस आदर्श बैरिक में पुलिस विभाग के आरक्षी व मुख्य आरक्षियों के लिए मौजूदा बैरिक व्यवस्था में सुधार लाते हुए, मुजफ्फरनगर में एक आदर्श बैरक तैयार किया गया, जिसमें प्रयास किया गया है कि पुलिसकर्मियों को एक साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक मिल सके.
मिलेंगी ये सुविधाएं
एसएसपी ने बताया कि इस आदर्श बैरिक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए डबल स्टोरेज- बेडसाइड और अलमीरा, व्यक्तिगत सेफ, लाइट के लिए बेडसाइड स्विच, व्यक्तिगत चार्जिंग पाइंट, हैंगर युक्त अलमारी, चाय, काफी और मैगी बनाने के लिए छोटी पेंट्री, नए गद्दे और तकिए, रूम हीटर और टेलीविजन की सुविधा रहेगी. इस आदर्श बैरक का उद्घाटन मुख्य आरक्षी रामबीर सिंह द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने वर्ष 1980 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपनी सेवा आरक्षी के पद से प्रारम्भ की तथा 41 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस में रहते हुए देश की सेवा की है. एसएसपी के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है.
इन कामों के लिए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं अभिषेक यादव
बता दें कि एसएसपी अभिषेक यादव इनोवेशन में माहिर माने जाते हैं. हाल ही में उनके द्वारा चालू किए गए पुलिस कैफे ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं. जिसमें पुलिसकर्मियों को कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलता है. वहीं इस कैफे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की भी व्यवस्था रखी गई है. पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए एसएसपी द्वारा जिम की सुविधा भी प्रदान की गई है. कुल मिलाकर पुलिसकर्मियों को लेकर एसएसपी अभिषेक के तमाम फैसले अन्य जिलों के अलाधिकारियों के लिए मिसाल बनते दिख रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )