सपा पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने में लगी है। उनके मुताबिक, जिन स्कूलों को सरकार ने बंद किया था, वे अब तक दोबारा नहीं खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं कि लोग पढ़ाई करें। इसके उलट, प्रदेश में बड़ी संख्या में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। अखिलेश ने तंज कसा कि उत्तर प्रदेश में न्यूयॉर्क से भी ज्यादा शराब के ठेके मौजूद हैं।
पीडीए पाठशालाओं पर कार्रवाई की आलोचना
पूर्व मुख्यमंत्री ने पीडीए पाठशाला से जुड़े शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई को भी अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की सख्ती आज दिखाई जा रही है, वैसा बर्ताव तो अंग्रेजों ने भी पाठशालाओं के साथ नहीं किया था। उनके अनुसार, सरकार की नीतियां शिक्षा विरोधी हैं और इससे समाज का नुकसान हो रहा है।
पिछड़ों के अधिकारों और रोजगार पर निशाना
अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अच्छे दिन लाने का दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि न केवल पिछड़े वर्ग का हक छीना गया है बल्कि उनका सम्मान भी प्रभावित किया गया है। उन्होंने 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आरक्षण से जुड़ी समस्याओं पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई तक नहीं कर रही है।