UP IAS Transfer: 33 आईएएस अफसरों का तबादला, विशाल सिंह बने नए सूचना निदेशक

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले (33 IAS Transfer) कर दिए हैं। इस फेरबदल में 11 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है। भदोही के जिलाधिकारी रहे विशाल सिंह को अब राज्य का नया सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। वे शिशिर की जगह लेंगे, जिन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

कौशल राज शर्मा मुख्यमंत्री के नए सचिव नियुक्त

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का नया सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि वर्तमान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येन्द्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव बनाया गया है।

Also Read: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 1.24% फ्यूल सरचार्ज लागू

वहीं, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को परिवहन विभाग के साथ-साथ परिवहन निगम के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन (UPMSC) के एमडी रहे जगदीश अब गृह सचिव बनाए गए हैं। लखनऊ नगर निगम में भी बड़ा बदलाव करते हुए इंद्रजीत सिंह को हटाकर गौरव कुमार को नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

जिन जिलों में डीएम बदले गए हैं:

वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीरनगर और भदोही शामिल हैं।

नए मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त

गोरखपुर, प्रयागराज और श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारियों की तैनाती की गई है। गोरखपुर के सीडीओ संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि वहां कार्यरत अभिषेक पांडेय को हापुड़ का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। श्रावस्ती के सीडीओ को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )