माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Wife Shaista Parveen) बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने जा रही हैं। इसके लिए बसपा ने गुरुवार को सरदार पटेल संस्थान में आनन-फानन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। इसी कार्यक्रम में साइस्ता अपने बेटों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी।
खास बात ये है कि अतीक की पत्नी बसपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी में भी हैं। शाइस्ता परवीन का कहना है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद से राय-मशविरा कर बसपा में जा रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती से भी उनकी बात हो चुकी है। बसपा ज्वाइन करने के बाद वह 15 जनवरी को मायावती से मुलाकात भी करेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उन्हें बसपा का मेयर उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की जाएगी।
Also Read: यूपी निकाय चुनाव: OBC आरक्षण मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत, SC ने HC के आदेश पर लगाई रोक
वहीं, सरदार पटेल संस्थान में हो जा रहे सम्मेलन में सूबे से बसपा के बड़े नेता शामिल होंगे। इस सम्मेलन में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को मंच पर लाकर बसपा की सदस्यात दी जा सकती है। साथ ही महापौर प्रत्याशी बनाने का ऐलान भी किया जा सकता है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी से किनारा करने के बाद अतीक अहमद के परिवार ने एआईएमआईएम का दामन थाम लिया था। अतीक की पत्नी और बेटे ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ कई मंच भी साझा किए थे। हालांकि, एआईएमआईएम के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने से उन्हें मना कर दिया गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )