UP: योगी के मंत्री बृजेश सिंह ने कहा- हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते, श्रीराम के वंशजों से मांगते हैं वोट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह (Minister Brijesh Singh) ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत में कार्यकर्ताओं का जितना योगदान है, उतना ही भगवान श्रीराम के आशीर्वाद का भी हाथ है। इसके साथ ही, मंत्री ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते, हम श्रीराम के वंशजों से वोट मांगते हैं।’

‘यह भारत है, हम भारतवंशी हैं’

कुंवर बृजेश सिंह ने कहा, ‘यह भारत है, हम भरतवंशी हैं, हम भगवान राम के वंशज हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद भाजपा की जीत का एक प्रमुख कारण है। मंत्री ने आगे कहा कि यह देश भगवान राम और भगवान कृष्ण का है, और इस देश के नागरिक भगवान राम के अनुयायी हैं। इसलिए, वे बाबर के वंशजों के पैर नहीं छूते, बल्कि वोट भगवान राम के वंशजों से ही मांगते हैं।

Also Read: Video : सपा विधायक ओपी सिंह ने कहा- मुसलमान चाहें तो मैं ले चलूंगा कुंभ, गंगा मां सबकी हैं…

उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान एक सभा में उन्होंने भारत माता के जयकारे लगाए थे और यह नारा देवबंद से लेकर पाकिस्तान के हुक्मरानों तक पहुंचने की बात कही थी। इस बयान के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

कुंवर बृजेश सिंह ने कहा, ‘यदि भारत माता के जयकारे लगाने के कारण एक लाख मुकदमे भी दर्ज होते हैं, तो भी मैं उन्हें झेलने के लिए तैयार हूं और भारत माता की जय का नारा लगाता रहूंगा।’ इस बयान के बाद मंत्री बृजेश सिंह की आलोचना और समर्थन दोनों की प्रतिक्रियाएं आई हैं, और उनके बयान पर राजनीतिक हलकों में चर्चा जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )