महाकुंभ 2025 के प्रति देश और दुनिया में बढ़ती जिज्ञासा डिजिटल माध्यमों पर भी साफ दिख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के डिजिटल महाकुंभ (Digital Mahakumbh) के विजन को साकार करती महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in दुनियाभर के श्रद्धालुओं और जिज्ञासुओं के लिए मुख्य जानकारी का केंद्र बन चुकी है। वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, 4 जनवरी 2025 तक 183 देशों के 33 लाख से अधिक यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म का उपयोग किया है।
दुनिया के 183 देशों के यूजर्स ने की वेबसाइट पर विजिट
महाकुंभ की वेबसाइट को टेक्निकल टीम द्वारा संभाला जा रहा है। टीम के अनुसार, अब तक 33 लाख 5 हजार 667 यूजर्स ने वेबसाइट पर विजिट किया है। ये यूजर्स 183 देशों के 6206 शहरों से हैं। भारत के साथ अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी जैसे देशों से भी बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट पर लॉगिन कर महाकुंभ की परंपराओं, आयोजनों और अन्य जानकारियों को पढ़ रहे हैं।
लाखों यूजर्स कर रहे प्रतिदिन विजिट
जैसे-जैसे महाकुंभ नजदीक आ रहा है, वेबसाइट पर यूजर्स की संख्या में तेज बढ़ोतरी हो रही है। टेक्निकल टीम ने बताया कि हर दिन लाखों लोग इस प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं और काफी समय बिताकर महाकुंभ के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं।
श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े के साधु-संतों एवं नागा संन्यासियों ने भव्य वैभव के साथ यात्रा निकाल कर धर्म ध्वजा फहराते हुए महाकुम्भ में किया छावनी प्रवेश।
नगाड़ों की ध्वनि और हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण हुआ भक्तिमय।#MahaKumbh2025 #MahaKumbhCalling #एकता_का_महाकुम्भ… pic.twitter.com/d8PVsKcMMc
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 6, 2025
सीएम योगी ने किया था वेबसाइट का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को डिजिटल महाकुंभ के रूप में पेश करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज में महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया था। वेबसाइट पर श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी जैसे- परंपराएं, प्रमुख स्नान पर्व, आध्यात्मिक महत्ता, क्या करें-क्या न करें, ट्रैवल गाइड, स्टे ऑप्शन्स और प्रयागराज की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
महाकुंभ 2025 पर बढ़ती वैश्विक रुचि
महाकुंभ 2025 को लेकर भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उत्सुकता बढ़ रही है। यह वेबसाइट दुनियाभर के लोगों को सनातन संस्कृति और कुम्भ की महानता से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
दिव्य महाकुंभ, भव्य महाकुंभ 🔱 pic.twitter.com/TQVy5J7qzh
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 4, 2025
प्रमुख देश:
भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी टॉप-5 देशों में शामिल हैं, जहां से लाखों यूजर्स वेबसाइट पर आ रहे हैं। महाकुंभ की वेबसाइट, श्रद्धालुओं और जिज्ञासुओं को डिजिटल युग में महाकुंभ के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक महत्व को करीब से जानने का अवसर दे रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )