उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। बागपत जनपद पहुंचे डॉ. संजय निषाद ने ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी पर आए कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि वह इसके लिए जज को बधाई देते हैं। यही नहीं, उन्होंने कहा कि भारत में धार्मिक उन्माद फैला है। देश में जितनी मस्जिद (Masjid) मंदिरों के पास बनी है, उन सभी को हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि जहां भी मंदिर है और वहां मस्जिद बनी हुई है…सारे मस्जिदों को मैं तो चाहूंगा स्वतः ही जिस तरह से राम मंदिर से हट गए और राम मंदिर आराम से बन रहा है। मस्जिद अलग से बन रही है, वैसे ही हर मंदिरों के बगल से मस्जिद हटाई जानी चाहिए। हमें हटने की नहीं, बल्कि भारत की एक दूसरी संस्कृति होने के नाते उन्हें अपने धर्म के अनुसार पूजा का अधिकार है और वे उसको अन्य कहीं भी बना सकते हैं।
वहीं, प्रदेश में मदरसों के सर्वे को लेकर संजय निषाद ने कहा कि मदरसों का कनेक्शन आतंकवाद से मिलता रहा है। कई बार मदरसों से आतंकवादी भी पकड़े जा चुके हैं। इसलिए मुस्लिम धर्मगुरु मदरसों पर लगे दाग को धोने के लिए मदरसों के सर्वे का समर्थन करें।
इस दौरान संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष मौलानाओं के साथ मिलकर धार्मिक उन्माद फैलाता था और दंगे कराता था, लेकिन जब से प्रदेश में योगी की सरकार है और केंद्र में मोदी की तो दंगों पर अंकुश लगा है।
Also Read: UP में आज से गैर सरकारी मदरसों का सर्वे शुरू, आय का स्त्रोत समेत 12 अहम बिंदुओं पर होगी जांच
यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि देश में मुल्ला और मौलानाओं ने गरीबी बढ़ाई है, इनकी वजह से मुस्लिम बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। मौलाना नहीं चाहते कि मुस्लिम बच्चे शिक्षित और जागरूक हो।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )