UP MLC Election: भाजपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, सपा छोड़कर आईं अपर्णा यादव को नहीं मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) के लिए भाजपा ने अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, दानिश आज़ाद, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा का नाम शामिल है। वहीं, सपा छोड़कर भाजपा में आईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का नाम इस लिस्ट में नहीं नजर आया।

कहा जा रहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, दानिश आजाद, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दयालू का एमएलसी टिकट पहले ही पक्का माना जा रहा था। योगी मंत्रिपरिषद में शामिल ये सभी सदस्य फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। ऐसे में इनके लिए विधान परिषद की सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है।

एमएलसी चुनाव में अपर्णा यादव को नहीं मिला टिकट

वहीं, बाकी बची दो अन्य सीटों के लिए बीजेपी नेता प्रियंका रावत, संतोष सिंह, अमर पाल मौर्य और अपर्णा यादव के नाम की चर्चा थी। इनमें से एमएलसी सीट के लिए अपर्णा यादव की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। हालांकि, अपर्णा यादव को एमएलसी चुनाव का भी टिकट नहीं सका है। बता दें कि यूपी विधान परिषद की 13 सीटों में बीजेपी के खाते में 9 और समाजवादी पार्टी के खाते में 4 सीटें आती हैं।

Also Read: ‘तेरे साथ वही होगा जो मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के साथ हुआ है’, नूपुर शर्मा को इस आतंकी संगठन से मिली धमकी

सूत्रों के मुताबिक, सपा की ओर से जसमीर अंसारी के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य, अरविंद राजभर, सोबरन सिंह यादव का विधान परिषद जाना भी लगभग तय है। इन सभी एमएलसी सीटों पर 20 जून को मतदान होने वाला है, जिसका नतीजा भी उसी दिन आ जाएगा। इसके लिए 9 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )