UP MLC Election: यूपी में टूटा ‘इंडिया’ गठबंधन ! कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

UP MLC Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की 11 विधान परिषद सीटों पर अगले वर्ष 2026 में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी  के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे साफ हो गया है कि इस चुनाव में सपा और कांग्रेस साथ नहीं, बल्कि अलग-अलग मैदान में उतरेंगी।

अजय राय का ऐलान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को घोषणा की कि पार्टी राज्य की सभी 11 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह ‘सिंबल वाला चुनाव नहीं है’, इसलिए किसी गठबंधन की गुंजाइश ही नहीं बनती।
कांग्रेस ने फिलहाल स्नातक और शिक्षक श्रेणी की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बाकी छह सीटों के लिए नाम जल्द ही तय किए जाएंगे।

Also Read: UP MLC Election: सपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानिए कौन-कहां से उतरेगा मैदान में?

घोषित प्रत्याशियों के नाम

  • वाराणसी शिक्षक सीट से संजय प्रियदर्शी
  • वाराणसी स्नातक सीट से अरविंद सिंह पटेल
  • लखनऊ स्नातक सीट से देवमणि तिवारी
  • मेरठ सीट से विक्रांत वशिष्ठ
  • आगरा सीट से रघुराज पाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )