उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के बाद अब रिजल्ट (UP MLC Election Result) का इंतजार है। 27 सीटों की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। 27 जिलों में एक साथ चल रही मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। बैलट पेपर की गिनती के बाद परिणाम आज शाम चार बजे तक आने की उम्मीद है। अभी तक की मतगणना में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है।
इन 36 सीटों में नौ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इनमें लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेन्द्र सेंगर, एटा-मैनपुरी-मथुरा से आशीष यादव, ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर से नरेन्द्र भाटी, अलीगढ़ से ऋषिपाल, हरदोई से अशोक अग्रवाल, मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह और बदायूं से वागीश पाठक शामिल हैं।
Also Read: BJP विधायक विनोद सिंह ने CM योगी को लिखा पत्र, सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने की मांग
स्थानीय प्राधिकार यूपी एमएलसी की 27 सीटों के लिए मतों की गिनती जारी है। इसमें बीजेपी की स्पष्ट बढ़त दिख रही है। जौनपुर और बहराइच-श्रावस्ती सीट पर पार्टी उम्मीदवार जीत गए हैं। अन्य कई सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इस बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट के जरिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मुझे विश्वास है आज विधान परिषद चुनाव 2022 की मतगणना में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी,जनता ने सपा की गुंडागर्दी नकार दिया है!
श्रावस्ती-बहराइच सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डा.प्रज्ञा त्रिपाठी की जीत की खबर मिल रही है। जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशू की जीत हुई है। 3129 वोटों से उनकी जीत हुई है। बरेली, फर्रुखाबाद, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर, रायबरेली और प्रतापगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
वहीं, वाराणसी में एमएलसी चुनाव की मतगणना में बीजेपी के सुदामा पटेल पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह आगे चल रही हैं। इस बीच सुदामा पटेल ने जेल से चुनाव प्रभावित किए जाने का आरोप लगाया है। सुदामा पटेल ने यहां तक कहा कि मतगणना के दौरान भी पार्टी के कई कार्यकर्ता दूसरे उम्मीदवार के लिए काम कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )