मायावती का BJP सरकार पर हमला, कोरोना योद्धाओं की बीमारी और मौत पर हो रही अनदेखी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) ने कोरोना योद्धाओं, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के सेवाकाल के दौरा बीमार होने और उनकी मृत्यु होने पर बुधवार को गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के सेवाकाल के दौरान बीमार होने या उनकी मृत्यु होने पर सरकारों की घोर अनदेखी व उपेक्षा की खबरें अति-दुःखद हैं।


मायावती ने कहा कि उनकी सुरक्षा आदि के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत है। इसी प्रकार, यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं, लेकिन इनकी सही जाँच न होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो घोर अनुचित है। सरकार इस पर तुरन्त ध्यान दे।


बता दें कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से शिक्षकों की मौत का मामले पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यूपी प्राथमकि शिक्षक संघ की तरफ से 1621 शिक्षकों की मौत का जो आंकड़ा दिया गया है, वह पूर्णतया निराधार और गलत है। सिर्फ 3 शिक्षकों की ही मौत हुई है।


Also Read: किसान इतना बेबस कभी नहीं हुआ जितना BJP के राज में है, भाजपा की प्राथमिकता में अन्नदाता दूर-दूर तक नहीं: अखिलेश यादव


डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर भ्रामक सूचना के आधार पर ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया है। राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राजनीति बिल्कुल गलत है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के जिलाधिकारियों से प्राप्त अधिकृत सूचना दी है।


उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान केवल 3 शिक्षकों की मृत्यु हुई है। उनके परिवार को 30 लाख अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। अन्य समस्त देय प्राथमिकता के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वाया दिया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )