संसद में जो हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण, मैंने अपने संसदीय जीवन में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा: मायावती

पेगासस जासूसी विवाद को लेकर संसद का मानसून सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गया। संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बीते दिनों सत्ता और विपक्ष के बीच गतिरोध को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि मैंने अपने संसदीय जीवन में ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा है। उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में हुए हंगामे और फाइल फेंकने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।


बसपा चीफ मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि देश की संसद व इसके उच्च सदन राज्यसभा में गत दिनों सत्ता और विपक्ष के बीच गतिरोध में जो कुछ हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपने लम्बे संसदीय जीवन में बहुत बार सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव और तीव्र विरोध आदि देखे हैं किंतु संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है।


Also Read: महेंद्र टिकैत के सहयोगी भानु प्रताप सिंह बोले- कोई किसान नहीं, 100 % बेईमान है राकेश टिकैत, आंदोलन बेचना और अपना पेट भरना इनका काम


बता दें कि पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में मानूसन सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मंगलवार को तो विपक्ष ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया था। कई नेताओं ने टेबल पर चढ़कर पर्चे उड़ाए थे। बुधवार को राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने सदन में इसकी निंदा की थी। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि मार्शल ने सांसदों के साथ बदतमीजी की थी।


हंगामे की वजह से पूरा सत्र बिना किसी बड़ी चर्चा के खत्म हो गया। इस मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष की करीब 15 पार्टियों ने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला। वेंकैया नायडू से मुलाकात करने के बाद विपक्षी नेताओं ने कहा कि बीते दिन जो सदन में हुआ, उसको लेकर शिकायत की गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )