उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर सैनिक स्कूल के जरिए पूर्वांचल के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। गोरखपुर (Gorakhpur) खाद कारखाना परिसर में वह शुक्रवार को दोपहर तीन बजे इसका शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यास कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। पूर्वांचल के लोगों के लिए अपने क्षेत्र में सैनिक स्कूल (Sainik School) एक सपने जैसा था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने हकीकत के रंग भर दिए हैं।
अब पूर्वांचल के नौजवान भी फौज में अफसर बन सकेंगे, इसमें सैनिक स्कूल उनका मददगार होगा। गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में बनने वाला सैनिक स्कूल प्रदेश का पांचवां सैनिक स्कूल होगा। युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा के उद्देश्य से शुरू हो रहे इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक छात्र-छात्राओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस होगा।
Also Read: CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान- दिसबंर तक 50 हजार नौजवानों को मिलेगी सरकारी नौकरी
गोरखपुर के सैनिक स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराने वाला होगा। मुख्यमंत्री योगी की मंशा है कि सैनिक स्कूल के परिसर का माहौल ऐसा हो जो छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा भरता रहे। सीएम के निर्देशों के अनुरूप यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम समर्पित होंगे। साथ ही कैम्पस के अलग अलग स्थानों का नामकरण सेना के जाबांजो के नाम पर किया जाएगा।
कैम्पस में बागवानी, जैविक खेती व गोशाला की भी व्यवस्था होगी। सैनिक स्कूल के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां सभी भवनों में सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। क्लास रूम, हॉस्टल के अलावा बहुउद्देश्यीय सभागार, प्रेक्षागृह भी बनाया जाएगा। सुरक्षा और अनुशासन पर नजर रखने के लिए समूचा कैम्पस सीसीटीवी कैमरों से कवर रहेगा। मार्च पास्ट, झंडारोहण के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे।
सैनिक स्कूल के कैम्पस में खेल प्रतिभाएं भी तराशी जाएंगी। यहां के विद्यार्थियों को फुटबाल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, घुड़सवारी, शूटिंग, जिम्नास्टिक, तैराकी, टेनिस, दौड़ आदि खेलों के लिए प्रशिक्षण मिलेगा और इसके निमित्त ट्रैक व कोर्ट भी होंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )