UP: कोरोना महामारी के बीच कानपुर में तैनात IPS अनिल कुमार ने पेश की मिसाल, वर्दी के साथ निभा रहे डॉक्टर का फर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एडीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार (IPS Officer Anil Kumar) ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर आते ही कानपुर में कोविड अस्पताल शुरू कर दिया। अनिल के अनुभव को देखते हुए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने उन्हें कोरोना सेल का प्रभारी भी बनाया है।


जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार ने जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस करने के बाद कुछ दिनों तक दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में प्रैक्टिस भी की है। वह राजस्थान में झुंझनू जिले के अलसीसर के रहने वाले हैं। अनिल ने दूसरी लहर आते ही कानपुर पुलिस लाइन में 16 बेड का एक एल-1 श्रेणी का हॉस्पिटल शुरू कर दिया और ओपीडी में रोजाना बैठ रहे हैं।


Also Read: शामली: एक ट्वीट पर SP ने घर पहुंचाई किताब, Thank You बोलते हुए छात्रा ने कहा- आप लोग ही हैं असली Super Hero


आईपीएस अनिल कुमार ने बताया कि एक बड़े अधिकारी की पत्नी को कहीं इलाज नहीं मिला तो अपने अस्पताल में भर्ती करके ठीक कर दिया। उन्होंने अब तक 18 मरीजों को ठीक किया है। वहीं, ओपीडी में 385 से ज्यादा संक्रमितों को ट्रीटमेंट दिया है। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज मुझे इस विषम परिस्थिति में वर्दी के साथ ही एक डॉक्टर का फर्ज निभाने का मौका मिला है।


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब कानपुर में कम होना शुरू हो गया है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। रविवार को कोरोना की वजह से चार लोगों की मौत हो गी। ये सभी कोमॉर्बिड रहे हैं। अबतक कोरोना से 1659 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 62 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 278 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )