मेरठ में लव जिहाद-धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़, हिंदू लड़कियों का फंसाने के लिए रूद्राक्ष की माला, हाथ में कलावा पहन घूमते थे ज़िहादी, दर्जनों युवतियों को बनाया शिकार

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में लव जिहाद (Love Jihad) और धर्मांतरण (Conversion) गिरोह (Gang) का भंडाफोड़ हुआ है. यहां मज़हबी फरेब करने वाला एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है, जिसके लोग गले में रूद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते थे. फिर अश्लील वीडियो के माध्यम से उनका धर्मांतरण कराते थे. इसके बाद आरोपी लड़कियों से निकाह कर उनका जीवन बर्बाद कर देते थे. इतना ही नहीं कई मामलों में ब्लैकमेलिंग से लड़कियों से पैसे भी ऐंठें गए हैं.


Also Read: बिजनौर: हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर मुस्लिम युवकों ने तोड़ी माता की मूर्ति, जांच में आरोपियों के ‘लव जिहादी’ होने की भी बात आई सामने


दरअसल, मंगलवार को पुलिस के हत्थे नसीमुद्दीन उर्फ लाला चढ़ा, जिसने करीब आधा दर्जन हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाया था. नसीमुद्दीन से पुलिस पूछताछ मे पूरे गिरोह को लेकर खुलासा हो गया. आरोपी ने बताया कि उसके तीन-चार दोस्त हैं वो भी उसी की तरह नाम बदलकर हिंदू लड़कियों से प्यार का झूठा नाटक करते हैं, फिर विश्वास जीतकर उनके साथ संबंध बानाते हैं, वहीं इस दौरान आरोपी लड़कियों के न्यूड वीडियो बना लेते, और इसके बाद फिर ब्लैकमेलिंग से जो चाहें वो करवाते हैं. नसीमुद्दीन के खुलासे से पुलिसकर्मी भी हैरान हैं.


Also Read: लव जिहाद: हाथ में कलावा, मंदिर में पूजा से जीता नाबालिग का भरोसा, फिर नशीली दवाई देकर अश्लील तस्वीरें, अब मुसलमान बनने के लिए ब्लैकमेलिंग


कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव जिझोखर निवासी लाला उर्फ नसीमुद्दीन गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधकर पाश कालोनियों, कालेज, इंस्टीट्यूट आदि के इर्द-गिर्द घूमता था. वह और उसके दोस्त नाम बदलकर महिलाओंं-युवतियों से दोस्ती करते हैं. नसीमु्द्दीन अपना नाम लाला बताता था. आरोप है कि करीब ढाई वर्ष पूर्व नसीमुद्दीन ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक कर्मचारी की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाए. ढाई लाख रुपये भी ठग लिए. महिला को असलियत पता चली तो उसने नसीमुद्दीन को कार्रवाई की चेतावनी दी. इस पर नसीमुद्दीन ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो दिखाते हुए उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया.


Also Read: बरेली में लव जिहाद, माथे पर तिलक और हाथ में कलावा, 8वीं फेल बिलाल पर हिंदू युवती को अगवा करने का आरोप


पुलिस ने बताया कि लाला उर्फ नसीमद्दीन के गिरोह में शामिल संप्रदाय विशेष के युवक गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधते हैं. छात्राओं और नौकरीपेशा युवती -महिलाओं को ये अपना निशाना बनाते हैं. लव जिहाद कर युवतियों पर धर्मातरण का दबाव बनाते हैं और ठगी भी करते हैं. पुलिस नसीमुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.


Also Read: लव जिहाद: हाथ में कलावा, नाम बताया बृजेश निकला सलीम, जब राज खुला तो युवती की अश्लील तस्वीरें कर दीं वायरल, धर्मांतरण का दबाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )