उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक मुस्लिम महिला का निकाह पांच साल पहले हुआ था। निकाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि ससुर उसके ऊपर बुरी नजर रखता था और कई बार दुष्कर्म भी किया। यही नहीं, ससुर ने उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश भी की। वहीं, इसका विरोध करने पर पति ने तीन तलाक देकर और बुरी तरह पीटकर उसे घर से भगा दिया। पीड़िता क तहरीर पर मुगलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता का निकाह 5 साल पहले हुआ था। निकाह के बाद से ही पति और सास-ससुर अतिरिक्त दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि ससुर की निगाहें उसके प्रति गंदी थी और उसने कई बार दुष्कर्म भी किया। जब वह इसका विरोध करती तो पति और सास उल्टा उसी की पिटाई करते।
Also Read: मेरठ: शौहर ने दोस्त को सौंप दी बीवी, करवाया बलात्कार, फिर तीन तलाक देकर घर से निकाला
पीड़िता के अनुसार, 3 अगस्त को शाम करीब पांच बजे सास-ससुर ने कह कि मेरे साथ बाहर चल वहां तुझे गलत काम करना है। जिसके बाद डर के कारण पीड़िता ने साथ जाने से मना कर दिया। बाद में पति आ गया और उसने कहा कि तुझे यदि साथ रहता है तो ससुर की बात माननी पड़ेगी। इसका विरोध करने पर पति ने तीन बार तलाक बोल कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीडिता ने पुलिस में शिकायत की।
एसएचओ मुगलपुरा अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके पति, ससुर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )