मुस्लिम नहीं बन रही, सईद बलात्कार कर इसे सही कर दे’, बेटी से हैवानियत, आंखों देख चीखती रही मां, Love Jihad की दर्दनाक दास्तां

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) रोकने के लिए बनाए गए सख्त कानून का असर देखने को मिल रहा है. पुलिस ऐसे मामलों में मुस्तैदी दिखाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ऐसी ही कार्रवाई शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में हुई है, आरोप है एक युवती को संप्रदाय विशेष के युवक ने नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया. फिर तमंचे की नोक पर रेप और अश्लील पोटो से ब्लैकमेल किया. धर्मांतरण से इनकार करने पर युवती के साथ दरिंदगी की गई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों के खिलाफ रेप, उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


मोबाईल नंबर लेकर की दोस्ती

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शहर कोतवाली का बताया जा रहा है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पीड़िता अपनी बूढ़ी मां के साथ रहती है. करीब तीन साल पहले किराए पर कमरा देखने एक शख्स आया था. इस दौरान उसने नाम नाम सुनील कुमार बताया था. युवती ने कहा कि वह उसका भाई बाहर रहता है वह उससे पूछकर बताएगी कि किराए पर रखना है या नहीं, इस दौरान आरोपी ने उसका मोबाईल नंबर ले लिया. आरोपी किराए पर कमरे के बहाने युवकी को फोन करने लगा. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी.


तमंचे के बल पर बलात्कार

एक दिन आरोपी ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने को कहा जिसपर इनकार करने पर उसने तमंचे के बल पर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो खींच लीं, औऱ वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाता रहा. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो उसने कहा कि हम लोग शादी कर लेंगे.


ब्लैकमेलिंग से लाखों रूपए ऐंठ लिए

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने ब्लैकमेल कर उससे लाखों रूपए भी ऐंठ लिए. पीड़िता ने एक दिन आरोपी से शादी करने की बात कही, तो उसने कहा कि मेरा नाम सुनील कुमार नहीं बल्कि मोहम्मद सईद है. अगर तुम्हें मुझसे शादी करनी है तो पहले मुसलमान बनना पड़ेगा उसके बाद ही निकाह हो पाएगा. आरोपी की शर्त सुनकर पीड़िता ने धर्मांतरण से इनकार कर दिया. तहरीर के मुताबिक धर्मांतरण से इनकार सुनते ही आरोपी ने पीड़िता को मारना पीटना शुरू कर दिया. उसने कहा कि अगर तुमने धर्मांतरण कर मुझसे निकाह नहीं किया तो इतना बदनाम करूंगा कि समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी.


सईद इससे बलात्कार अभी इसे सही कर दो

तहरीर के मुताबिक धर्मांतरण से इनकार करने पर बीते गुरूवार को दोपहर करीब एक बजे मोहम्मद सईद, उसकी मां, बहन यास्मीन, भाई फरीद, बाबू, पिता मोहम्मद वली. साथ में तीन अन्य लोग जिनमें एक काजी और दो गवाह उसके घर आ धमके. पीड़िता से कहा कि गया कि निकाहनामा पर हस्ताक्षर करो और मुसलमान बन जाओ. इस दौरान पीड़िता ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो परिजनों ने कहा, “सईद इससे बलात्कार अभी इसे सही कर दो”. इतना सुनते ही सईद ने पीड़िता के साथ उसकी मां के सामने ही दरिंदगी की. पीड़िता रोती रही, मां चीखती-चिल्लती रही. घर से आवाजें सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्टा हो गए. जिसे देखकर सईद के घर वाले भाग गए.


मुख्य आरोपी समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज

पीड़िता ने गुरूवार को कोतवाली पहुंचकर आरोपी मोहम्मद सईद समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. तहरीर के मुताबिक पुलिस ने मोहम्मद सईद, उसकी मां, बहन यास्मीन, भाई फरीद, बाबू, पिता मोहम्मद वली. साथ में तीन अन्य लोग जिनमें एक काजी और दो गवाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 384, 376, 506 और उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध 3 औऱ 5(1) के तहत केस दर्ज कर लिया.


मुख्य आरोपी पहुंचा जेल

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी मोहम्मद सईद को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि प्रदेश में धर्मांतरण कानून बनने के बाद शाहजहांपुर जिले में यह पहला मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला को चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है. वहीं, फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही.


Also Read: बिजनौर: दलित नाबालिग को धर्मांतरण के लिए सोनू बनकर भगा ले गया शाकिब, लव जिहाद कानून के तहत गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )