प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से पूछा- जब युवा रोजगार मांगने जाएंगे, तो क्या धमकियों व लाठी के बजाए उन्हें उनका हक मिलेगा?

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने गुरुवार को एक रोती हुई महिला का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में लाखों सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं और कई भर्तियां रुकी हैं। उन्होंने नौकरी मांग रहे युवाओं पर पुलिस कार्रवाई का आरोप भी लगाया है।


प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस है। क्या उप्र सरकार युवाओं से वादा कर सकती है कि जब वे रोजगार मांगने जाएंगे, धमकियों व लाठी के बजाय उन्हें उनका हक मिलेगा? प्रदेश में लाखों सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं व कई भर्तियां रुकी हैं। प्रदेश में युवाओं को प्राथमिकता देने वाला विकल्प चाहिए।


इन दिनों राजधानी लखनऊ में प्रदेश प्राथमिक स्कूलों की नई भर्ती शुरू कराने के लिए प्रतियोगी प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगी बुधवार को तो विरोध जताने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए और गुरुवार दोपहर बाद तक नहीं उतरे हैं। पुलिस के जवानों ने उन्हें नीचे उतरने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि भर्ती की मांग के लिए साथी पानी की टंकी पर चढ़े हैं। वे मांग पूरा होने पर ही उतरेंगे। आंदोलन जारी रहेगा।


Also Read: महेंद्र टिकैत के सहयोगी भानु प्रताप सिंह बोले- कोई किसान नहीं, 100 % बेईमान है राकेश टिकैत, आंदोलन बेचना और अपना पेट भरना इनका काम


प्रदेश भर के प्रतियोगी लंबे समय से प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था कि प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं और जल्द ही भर्ती होगी। भर्ती का नया विज्ञापन जारी न होने से प्रतियोगी 22 जून से लगातार शिक्षा निदेशालय एससीईआरटी पर आंदोलन कर रहे हैं। अनसुनी पर प्रतियोगी सड़क पर उतर आए और पिछले दिनों भाजपा कार्यालय का घेराव किया था। बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले दो वर्ष से कोई नई भर्ती शुरू नहीं हुई है। 68500 व 69000 शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने की वजह से हुई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )