UP: अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल की नसीहत, बोले- प्रदर्शन नहीं, लखनऊ में जेपी-अन्ना की तरह शुरू करें आंदोलन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला प्रस्तावक के साथ हुई बदसलूकी की निंदा की है। उन्होंने अपने भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश भर में प्रदर्शन करने के बजाए लखनऊ में जयप्रकाश नारायण और अन्ना हजारे की तरह आंदोलन शुरू करें, तभी पीड़िता को न्याय मिल पाएगा।


प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बसरेहर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 2022 में जो सरकार बनेगी, उसकी चाबी प्रसपा के पास ही रहेगी। हमारे बिना कोई सरकार नहीं बना पाएगा। शिवपाल ने किसी दल का नाम लिए बिना कहा कि हमारा गठबंधन किसी बड़े दल से जल्द होगा। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन निर्विरोध तथा एक मतदान से चारों सीटों पर पार्टी के ब्लॉक प्रमुख बनने पर कहा कि प्रसपा को क्षेत्र की जनता ने अपार समर्थन दिया है।


Also Read: UP में जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का अजीबोगरीब बयान, बोले- पैदाइश अल्लाह का कानून, कुदरत से टकराना ठीक नहीं


शिवपाल का कहना है कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया के तहत फेसबुक, ट्विटर भी जरूरी हैं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए धरातल पर जनसंपर्क भी बेहद जरूरी है। चुनाव की रणनीति मतदाताओं की इच्छा के अनुरूप बनाई जाती है, तभी सफलता मिलती है। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच चल रहा शीत युद्ध लगातार जारी है।


पिछले दिनों अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के लिए केवल जसवंतनगर सीट देने की बात कही है, इससे शिवपाल और उनके समर्थक खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं। वहीं, शिवपाल सिंह यादव यह बात बोल चुके हैं कि उनकी पार्टी पूरे प्रदेश की 403 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, लेकिन उनके समर्थकों का मानना है कि अखिलेश और शिवपाल मिलकर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ें, तभी वे भाजपा को हरा पाएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )