कोरोना वायरस संक्रमण ने रिश्तों की डोर को कमजोर कर दिया है। मरीज के मरने पर उसके अपने ही अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस मानवता का धर्म निभा रही है। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के डुमरियागंज में ऐसा ही मामला देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शव की सूचना के बाद सीएम ऑफिस के निर्देश पर जिला पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 18 घंटों तक पड़े शव का अंतिम संस्कार करवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने मृतक चंद्र शेखर का पुलिस के माध्यम से अंतिम संस्कार कराया। चंद्र शेखर बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। लेकिन बीती 30 अप्रैल को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
चंद्र शेखर की मौत के बाद कोरोना के डर से गांव का कोई भी शख्स शव का दाह संस्कार और कंधा देने को तैयार नहीं था। ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली तो तत्काल सीएम योगी के आदेश पर एसपी सिद्धार्थनगर मौके पर पहुंचे।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक प्रक्रिया को पूरा कर शव को कंधा दिया और फिर अंतिम संस्कार करवाया। बता दें कि इससे पहले जौनपुर, लखनऊ, नोएडा में भी कई ऐसे मामले देखने को मिले, जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपना बनकर लोगों के शवों को कंधा दिया और फिर उनका अंतिम संस्कार कराया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )