हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने वाहनों जाति लिखकर घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था, शासन के आदेश पर प्रदेशभर में ऐसे लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई जिसके चलते अब ऐसे मामलों में कमी देखी गई है लेकिनअब जाति का रंग जूतों पर चढ़ता दिख रहा है. बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक दुकानदार के पास ‘ठाकुर’ ब्रांड के जूते मिले हैं. जूते के तलवे पर ठाकुर लिखा देख लोग भड़क गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने विक्रेता ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है.
मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने सड़क किनारे लगी इस दुकान पर रखे जूतों पर ध्यान दिया तो उनके सोल पर ठाकुर लिखा हुआ था. यहां कुछ लोग खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान जूते के सोल पर ठाकुर लिखा मिला, जिसके बाद दुकानदार और ग्राहकों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ा और पुलिस को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
थाने में दी तहरीर में विशाल चौहान नाम के युवक ने लिखा है कि वह टाउन स्कूल के पास में अरमान के होटल के बराबर में नासिर की दुकान पर जूते खरीदने के लिए रुका. इस दौरान उसने देखा कि अधिकांश जूते के नीचे ठाकुर लिखा हुआ था. इस बात पर उसने विरोध किया तो नासिर ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी. वह कहने लगा कि इसी प्रकार जाति सूचक शब्दों वाले जूते बेचेगा.
विशाल चौहान ने दुकान संचालक नासिर निवासी रामनगर गुलावठी और फैक्ट्री मालिक नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 153A 323 504 के तहत थाना गुलावठी में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. हालांकि दुकान संचालक का कहना है कि वह दिल्ली से जूते खरीद के लाते हैं और यहां लाकर अपनी दुकान पर बेचते हैं. उनका इन जूतों से कोई लेना-देना नहीं है. केवल वह इनको बेचते हैं और इसके अलावा वह यह नहीं जानते कि यह किस फैक्ट्री का माल है?
वहीं इस मामले पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )