सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान को हुआ कोरोना, अन्य 13 कैदी भी संक्रमित

कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप इस समय चारों ओर फैल रहा है। क्या घर क्या दफ्तर सभी जगह संक्रमित लोगों की खबरें सामने आ रही हैं। अब सीतापुर जेल में बंद आजम खां भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसके बाद जब बाकियों का टेस्ट कराया गया तो 13 अन्य कैदी भी पॉजिटिव पाए गए। पिछले साल 26 फरवरी 2020 को आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इसमें से इनकी पत्नी को जमानत मिल चुकी है।


जेलर ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। जेलर आर एस यादव के मुताबिक गुरुवार को आजम की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी RTPCR जांच कराई  गई थी जो शुक्रवार की रात पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया है कि आजम की स्थिति स्थिर है और उन्हें तमाम सुविधा दी जा रही हैं।


बता दें कि कुछ दिनों से आजम खान को सर्दी जुकाम की शिकायत थी। उसके बाद ही जेल प्रशासन की तरफ से उनका कोविड टेस्ट करवाया गया और वे संक्रमित निकले। आजम खान फिलहाल यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं और वहीं उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आजम खान के साथ जेल में बंद 13 कैदियों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।


80 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

गौरतलब है कि आजम खान फरवरी 2020 में जेल भेजे गए थे और उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी कारावास झेल रहे हैं। रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं। उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं,लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है। एक तरफ आजम पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।


Also read: लखनऊ: पत्रकार का कोरोना से निधन, संक्रमण के डर से शव नहीं लेने आए परिजन तो कंधा देने आगे आई पुलिस, कराया अंतिम संस्कार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )