UP: कोरोना महामारी में किसी बकाएदार की नहीं कटेगी बिजली, अधिकारी बिल जमा करने का दबाव न बनाएं: ऊर्जा मंत्री

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बिजली बिल के बकाएदार उपभोक्ताओं के साथ मानवीय संवेदना दिखाई है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बकाएदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी उपभोक्ता के घर अगर कोई सदस्य पॉजिटिव या आइसोलेट है तो उसके परिजनों को बिल का भुगतान करने में परेशानी होगी। कोरोना मरीजों की पीड़ा को समझते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस तरह का मौखिक आदेश जारी किया है।


Also Read: UP में हाईटेक तरीके से बढ़ाई जा रही ऑक्सीजन की उपलब्धता, ट्रकों में GPS, 24 घंटे साफ्टवेयर आधारित कंट्रोल रूम


उन्होंने यह भी कहा है कि जो उपभोक्ता बिल जमा करने में सक्षम हैं वह ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी उपभोक्ता पर बिल जमा करने के लिए दबाव न बनाएं, बल्कि उपभोक्ताओं को फोन करके बताएं कि अगर आप सक्षम हैं तो बिल का भुगतान करें।


Also Read: Covid-19: UP में टेस्टिंग बढ़ी, एक्टिव केस घटे, रिकवरी दर हो रही बेहतर


ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखते हुए कोरोना काल में निर्बाध बिजली की आपूर्ति करें, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )