कोरोना टेस्टिंग के बाद अब वैक्सीनेशन में भी UP ने मनवाया लोहा, 24 मई को 2.79 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने कोरोना (Covid 19) टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन (Vaccination) में भी अपना लोहा मनवाया है। 24 मी को प्रदेश में 2 लाख 79 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वैक्सीनेशन के मामले में महाराष्ट्र दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में 2,47,633 तो मध्य प्रदेश में 2,14,633 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि 45 साल से ऊपर वालों के लोगों का केंद्र सरकार की तरफ से निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण करवा रही है।


Also Read: UP: कंटेनमेंट जोन में घुसकर खुद ले रहे व्यवस्थाओं का जायज़ा, ऐसा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बने योगी


सीएम योगी ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि फिलहाल प्रदेश में तीन कंपनियों की वैक्सीन उपलब्ध है। जल्द ही अन्य कंपनियों की वैक्सीन की उपलब्धता भी होगी। प्रदेश में सभी लोगों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि इस संबंध में प्रयास की जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इसमें प्रतिभाग करें।


24 मई को प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया। सोमवार को एक दिन में 279167 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रदेश में अब तक कुल 16541468 का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 13178133 को पहली डोज और 3363335 को दूसरी डोज दी गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )