उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के चुनाव (UP Nikay Chunav) की मतगणना जारी है। अभी शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है। देश की 760 नगरीय निकायों की मतगणना के लिए सभी 75 जिलों में 353 मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में कराने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मतगणना की वीडियोग्राफी की कराने की बात कही गयी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा बढ़त बनाए हुए है।
नगर निगम के 17 सीटों के शुरुआती दौर में भाजपा 16 सीटों पर आगे है। जबकि एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। कानपुर निकाय चुनाव में महापौर और पार्षदों के वोटों की पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। वोटों की गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों के धड़कने बढ़ गई है। पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी को 306 मत मिले।
काउंटिंग से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुनाव आयोग पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे। वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया है कि सभी 17 निगम सीटों पर भाजपा क्लीन स्वीप करेगी। क्योंकि, विकास सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है, विपक्ष सिर्फ गाल बजा सकता है।
गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी मतगणना स्थल में प्रत्याशी और उनके एजेंट को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों और लोगों की भीड़ जुटी है। लोनी इंटर कॉलेज में मतगणना चल रही है। मतगणना स्थल पर भाजपा से मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल मौजूद हैं। बता दें कि आयोग ने प्रत्येक राउण्ड का परिणाम घोषित करने व विजय जुलूस कतई न निकालने देने की मनाही की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )