निकाय चुनाव: SP-RLD गठबंधन में दरार! कई सीटों पर दोनों पार्टियों ने उतारे प्रत्याशी, पीछे हटने को नहीं कोई तैयार

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) गठबंधन के बीच घमासान शुरू हो गया है। कई सीटों पर सपा और आरएलडी दोनों ने ही अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। खास बात तो ये है कि इस समय कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।

नगर निकाय चुनाव में गठबंधन का किया था ऐलान

उधर, आरएलडी ने मेरठ नगर निगम में महापौर पद पर अपना प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है, जबकि यहां भी सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा-आरएलडी का गठबंधन हुआ। सपा चीफ अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खास तौर पर पश्चिमी यूपी में जोरदार प्रचार किया। इस दौरान यह भी ऐलान हुआ कि गठबंधन नगर निकाय चुनाव में भी रहेगा।

कई सीटों पर दोनों पार्टियों ने घोषित किए प्रत्याशी

हालांकि, अब चुनाव आया तो दोनों के बीच रार खुलकर सामने आ गई है। कई सीटों पर सपा और रालोद ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए स्वाति वीरा को सपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। सपा से नाराज हुई रुखसाना परवीन को यहां से रालोद ने अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए पर्चा दाखिल कर दिया।

Also Read: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में भगवा फैलाने की तैयारी, योगी के काम पर वोट मांगेगी बीजेपी

बिजनौर जिले में ही बिजनौर नगर पालिका परिषद समेत अध्यक्ष पद के लिए छह सीटों हल्दौर, नहटौर, नूरपुर, धामपुर, चांदपुर पर यही स्थिति खड़ी हो गई है। इन सभी पर सपा और रालोद दोनों के प्रत्याशी चुनावी रण में उतर गए हैं। उधर बागपत जिले की नगर पालिका बड़ौत सीट पर बतौर अध्यक्ष प्रत्यशी सपा ने रणधीर प्रधान को उम्मीदवार घोषित कर दिया।

यहां दूसरे चरण में चुनाव है और बड़ौत रालोद का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर रालोद अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी ही कर रहा था कि सपा ने दांव खेल दिया। इसी जिले की नगर पालिका खेकड़ा में भी यही हुआ है। यहां के अध्यक्ष पद के लिए रालोद से रजनी धामा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है जबकि सपा ने संगीता धामा को उम्मीदवार घोषित दिया।

Also Read: प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक का बेटा अली पूरी तरह स्वस्थ, सरकार ने जारी किया बयान

वहीं, सहारनपुर की नगर पंचायत अंबेहटा पीर पर अध्यक्ष पद के लिए पहले रालोद प्रत्याशी रेशमा ने पर्चा भरा तो अंतिम दिन सपा ने इशरत जहां ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसके अलावा विभिन्न जिलों में पार्षद एवं सदस्य सीटों पर बंटवारे को लेकर कई जिलों में हंगामा हुआ है। शामली की कांधला नगर पालिका पर सपा ने नजमुल हसन को तथा रालोद से मिर्जा फैसल बेग को उतार दिया है।

मेरठ में सपा ने अपने विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है पर रालोद ने भी अब यहां से अपना उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। रालोद के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा के मुताबिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मेरठ में भी रालोद उम्मीदवार उतारेगा। यहां की 42 सीटों पर पार्षद के उम्मीदवार भी उतारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई सीटों सपा ने अपने उम्मीदवार गलत ढंग से उतारे हैं। उधर सपा इस पर बोलने को तैयार नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )