यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chuanv) के दूसरे चरण में गुरुवार को 38 जिलों में मतदान (Voting) शुरू हो गया है। मतदाता शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सभी से मतदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!
उ.प्र. नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है।
सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें।
आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा।
ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 10, 2023
शाहजहांपुर में पहली बार हो रहे महापौर चुनाव में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह सबसे पहले मतदान किया। उन्होंने शहर के प्रताप एनक्लेव स्थित बूथ नंबर 189 पर पहला वोट डाला। कानपुर शहर के 530 केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है। निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं।
अलीगढ और हाथरस में भी मतदान शुरू हो चुका है। मतदाता बूथ पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। महिला व पुरुष मतदाताओं की कतारें लग चुकी हैं। मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात हैं। 13 मई शनिवार को मतगणना कराई जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को राज्य के 38 जिलों में सात नगर निगमों, 590 नगरपालिका वाडरें, 95 नगर परिषद अध्यक्षों और 2,551 पार्षदों और नगर पंचायत अध्यक्षों के 268 पदों और 3,495 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है। सात नगर निगमों में 39,69,294 पुरुष व 34,57,512 महिला मतदाता हैं। 95 नगर पालिका परिषदों में 38,86,525 पुरुष व 34,44,385 महिला मतदाता हैं। 268 नगर पंचायतों में 23,61,173 पुरुष व 21,13,115 महिला मतदाता हैं।
दूसरे चरण के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजी विशेष कानून एवं अपराध प्रशांत कुमार के मुताबिक सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं। यहां वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी भी होगी। कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। मतदान के बाद मतपेटिकाओं और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने की व्यवस्थाएं भी पुख्ता की गई हैं।
Also Read: बरेली: मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, बोले- अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है, Video वायरल
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिजार्पुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान हो रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )