लखनऊ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्राo) परीक्षा 2024 के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कोचिंग संस्थानों से 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
Social welfare department is making poor students officers
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने जानकारी दी कि,अलीगंज स्थित आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र से 33 छात्राएं प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुईं।भागीदारी भवन स्थित कोचिंग से 140 से अधिक अभ्यर्थी सफल रहे।हापुड़ स्थित राजकीय आईएएस/पीसीएस कोचिंग केंद्र से 66 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। निःशुल्क कोचिंग से बढ़ रहा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का प्रतिनिधित्व, प्रतियोगी परीक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग एवं प्रदेशभर में 8 निःशुल्क कोचिंग केंद्रों का संचालन किया जाता है। इन केंद्रों में वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। साथ ही, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार (इंटरव्यू) की भी विशेष तैयारी करवाई जाती है।
Also Read: UP में 10 हजार राजनीतिक नियुक्तियां जल्द! पंचायत चुनाव से पहले नाराजगी दूर करने की BJP की बड़ी योजना
साप्ताहिक टेस्ट सीरीज और परीक्षा-केंद्रित अध्यापन से मिल रही सफलता,प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के सिलेबस के आधार पर विशेष टेस्ट पेपर तैयार किए जाते हैं।साप्ताहिक दो बार टेस्ट सीरीज के माध्यम से परीक्षार्थियों का मूल्यांकन किया जाता है।अभ्यर्थियों की आवश्यकता और फीडबैक के अनुसार विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है,सरकारी निःशुल्क कोचिंग केंद्रों की यह सफलता प्रदेश के हजारों प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.