यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने दारोगा और सिपाही भर्ती के लिए हो रही फिजिकल परीक्षा दौड़ के लिए एडमिट कार्ड (UP Police SI, Constable PET Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं. बता दें कि ये फिजिकल परीक्षा यूपी पुलिस मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए हो रही है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
पहले अप्रेल में आयोजित होनी थी परीक्षा
जानकारी के मुताबित, अपने सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों के लिए सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस, कॉन्स्टेबल पीएसी, फायरमैन, असिस्टेंट ऑपरेटर एंड वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए 12 और 13 अप्रैल को फिजिकल परीक्षा (UP Police SI, Constable PET 2022) का आयोजन किया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से कई उम्मीदवार आवेदन कर परीक्षा में भाग लेने से चूक गए थे. ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक और मौका दिया जा रहा है.
जानें कब होगी परीक्षा
इसके लिए अब उम्मीदवार 28 जुलाई सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक 35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर, जनपद-लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित की जा रही दौड़ में फिजिकल टेस्ट यानी दौड़ में भाग ले सकते हैं. फिजिकल टेस्ट के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक ओरिजनल कॉपी एग्जाम सेंटर में ही जमा कर ली जाएगी. ऐसे में उम्मीदवार अपने पास एक फोटो कॉपी साथ में रखें.