UP: सपने में आए महादेव तो कांवड़िया बन गया मुजफ्फरनगर का फैज मोहम्मद, कहा- धर्म-जाति में नहीं भगवान शिव में है आस्था

बागपत के बाबू खान की तरह ही मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के फैज मोहम्मद (Faiz Mohammad) ही भोलेनाथ के भक्त (Shiv Devotee) हैं। फैज मोहम्मद बताते हैं कि पांच साल पहले बाबा भोलेनाथ उन्हें सपने में दिखाई दिए। इसके बाद से वह फैज भोलेनाथ के भक्त बन गए और लगातार पांच वर्षों से बाबा के नाम से कांवड़ (Kanwar) लेने जाते हैं। फैज का कहना है कि आस्था जाति और धर्म का बंधन नहीं है। यह मन और मोहब्बत का तालमेल है। इस बार फैज मोहम्मद ने बागपत के पुरा महादेव में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने की ठानी है।

सपने में आकर हरिद्वार चलने की कही थी बात

मूलरूप से मुजफ्फरनगर के गांव कढ़ली व हाल पता मेरठ बाइपास पर रहने वाले फैज मोहम्मद एक प्राइवेट फार्म में श्रमिक हैं। शुक्रवार को खतौली गंगनहर पटरी पर त्रिवेणी शुगर मिल के कांवड़ शिविर में पहुंचे तो कांवड़ियों के साथ आयोजकों ने फैज मोहम्मद का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। फैज ने बताया कि पांच साल पहले भोलेनाथ उसके सपने में आए और हरिद्वार चलने के लिए कहा। इसके बाद उसकी आस्था महादेव में बढ़ गई।

Also Read: बागपत के शिव भक्त बाबू खान ने हरिद्वार से तीसरी बार उठाई कांवड़, बोले- पहली बार कांवड़ लाने पर मस्जिद से हुआ था बहिष्कार

भगवान शंकर का भक्त है फैज मोहम्मद

लगातार पांच बार कांवड़ लाने के बाद उसने अपने नाम के साथ फैज मोहम्मद ऊर्फ शंकर लिखना शुरू कर दिया। पहले फैज अकेला कांवड़ लाता था, लेकिन इस साल उसके गांव का विशंबर भी उसके साथ है। नीलकंठ महादेव के मुस्लिम भक्त को देखकर लोगों ने इसे सौहार्द की मिसाल बताया है। वहीं, फैज का कहना है कि वह जाति-धर्म में विश्वास नहीं रखता। वह भगवान शंकर का भक्त है।

Also Read: फतेहपुर में घर वापसी, अब्दुल बना श्रवण कुमार, कहा- लालची हैं मुस्लिम लोग, वहां दूसरों का हक छीनने की प्रथा

छठी बार फैज मोहम्मद ने उठाई कांवड़

फैज ने कहा कि महादेव के आर्शीवाद से कांवड़ लेकर आ रहा है। वह मेरठ के काली पलटन औघड़नाथ मंदिर में हरिद्वार से पांच साल से गंजाजल चढ़ा रहा है। फैज मोहम्मद इस साल छठी कांवड़ बागपत के पुरा महादेव में चढ़ाएगा। इसी के साथ फैज ने भाईचारे के साथ सौहार्द का संदेश देने की पहल है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )