UP Police Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के 26 हजार से अधिक पदों पर आने वाली है भर्ती, नोटिफिकेशन को लेकर ये है अपडेट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 पदों पर भर्ती (26210 Constable Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपीपीआरपीबी ने भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसके लिए एजेंसियों से परीक्षा आयोजित कराने की निविदाएं मंगाई गई थीं। अब टेंडर समय सीमा खत्म होने के बाद भर्ती की विस्तृत अधिसूचना का इंतजार है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती में तकरीबन 20 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है। भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर आधारित होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पिछली भर्तियों के ट्रेंड्स के आधार पर माना जा रहा है कि पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

Also Read: UP के ‘करोड़पति दारोगा’ की आई शामत, आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज, मेरठ में बनवाया था आलीशान फॉर्म हाउस

वहीं, आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तक रखी जा सकती है। बता दें कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, विज्ञान, मेंटल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी व न्यूमेरिकल जैसे सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Also Read: UP: सिपाही हो या मुजरिम, खाने के लिए दोनों को मिलते हैं महज 20 रूपए, कैसे भरेगा पेट?

हालांकि, हाल की घटना से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से समय लग सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में यूपी सरकार ने आगामी तीन महीनों में दस हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन इसमें यूपी कांस्टेबल भर्ती को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में फिलहाल उम्मीदवारों को आधिकारिक अपडेट का इंतजार करना होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )