हरदोई: सिपाही पति ने फर्जी आईडी से पत्नी को भेज रहा था अश्लील मैसेज, दर्ज हुआ केस तो सामने आई चौंकाने वाली बात

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही (Constable) ने अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजे। परेशान महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।

क्या है मामला?

हरदोई जिले के भदैचा क्षेत्र की रहने वाली अर्चना देवी ने जून 2024 में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अर्चना ने आरोप लगाया कि ‘गौरव कुमार’ नाम की एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से उसे अश्लील मैसेज, वीडियो और फोटो भेजे जा रहे थे।

Also Read: UP: मुरादाबाद में तैनात सिपाही रविकांत बने ग्राम विकास अधिकारी, इंस्पेक्टर ने फूलमाला पहनाकर दी विदाई

जब उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी, तो आरोपी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह फर्जी आईडी और अश्लील मैसेज किसी और ने नहीं, बल्कि अर्चना के पति राकेश कुमार ने भेजे थे। राकेश रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात हैं।

पति-पत्नी के बीच पहले से था विवाद

पुलिस ने बताया कि राकेश और अर्चना के बीच पहले से ही दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा था। इस विवाद के चलते दोनों के रिश्तों में खटास थी। इसी दौरान राकेश ने फर्जी आईडी बनाकर अपनी ही पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया। महिला की शिकायत पर साइबर थाने ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )