बदमाशों संग मिलकर डकैती डाल रहा था यूपी पुलिस का सिपाही, खुलासे से मचा हड़कंप

थाना भवन पुलिस ने मुठभेड़ में पुलिस की वर्दी में डैकेती डालने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेढ़ में 50 हजार इनामी गैंग लीडर कुर्बान पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. जबकि बदमाशों की तरफ से फायरिंग में एक सिपाही नरेश कुमार के बाजू में गोली लगी है. बदमाशों के कब्जे से 9एमएम का पिस्टल, दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.


Also Read: बरेली: महिला की नहीं सुन रहे SSP से लेकर ADG, पुलिस इंस्पेक्टर सालों से कर रहा शारीरिक शोषण


एसपी अजय कुमार के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम कुर्बान निवासी गांव हिंड, थानाभवन है, जो गैंग का लीडर भी है. अन्य दो बदमाशों के नाम जब्बार निवासी नंगला भनवाड़ा थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर बिजेंद्र निवासी निवासी गांव सिलावर थाना आदर्श मंडी शामली है. इन पर बरेली, करनाल, आगरा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, आगरा हापुड़ आदि जिलों में लूट डकैती चोरी हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं.


Also Read: नोएडा: उगाही मामले में एसएचओ मनोत पंत सहित 3 पत्रकार गिरफ्तार, मर्सिडीज कार बरामद


गैंग में शामिल यूपी पुलिस का सिपाही


इस गैंग में यूपी पुलिस के एक सिपाही के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है जो बेहद ही हैरान करने वाली बात है. सपी ने बताया कि इस गैंग में 9 बदमाश शामिल है इनमें कुर्बान, जब्बार, बिजेंद्र शामली में पकड़े गए है जबकि चार बदमाश अंकित, कामिल, प्रवीण और शमीम बरेली में पकडे जा चुके है. एक अन्य अजय अभी फरार है. इन बदमाशों के गैंग से बरेली में तैनात यूपी पुलिस का एक सिपाही भी मिला है. इसकी जानकारी बरेली पुलिस को दी गई है.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )