उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की की लिखित परीक्षा की नई तारीखों (UP Police Exam Dates) का ऐलान हो गया है। उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का फैसला लिया गया है।
पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई थी परीक्षा
पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी। सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि यह परीक्षा 6 महीने के भीतर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए फिर से आयोजित कराई जाए। यूपी सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम मानकों के अनुसार आयोजित करने की प्रतिबद्धता के क्रम में यह कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 2 पालियों में संपन्न होगी और प्रत्येक पाली में करीब 5 लाख अभ्यर्थी इसमे शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थिक को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी। बता दें कि पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
Also Read: अलीगढ़: दबिश के दौरान पिस्टल अनलॉक करते समय चली गोली, एसओजी सिपाही की मौत, दारोगा घायल
यूपी सरकार ने कहा था कि 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराई जाएगी। इससे पहले 17 और 18 फरवरी को परीक्षा यूपी के 75 जिलों में हुई थी। इसमें 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इसके बाद से ही पेपर लीक होने का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप था कि टेलीग्राम पर 100-100 रुपए में परीक्षा के पेपर बेचे गए। पुलिस ने 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े लोग पकड़े गए थे। इसके बाद योगी सरकार ने पेपर कैंसिल कर दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)