खुशखबरी : UP Police ने जारी किया सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें कैसे कर सकेंगे आवेदन

 

यूपी के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, आज यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी. जिसके लिए उम्मीदवार 1 अक्टूबर से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.uppbpb.gov.in जाना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है.

ऐसे होगा चयन

यूपी पुलिस कुशल खिलाड़ियों के कोटे में सिपाही सिविलियन पुलिस के कुल 534 पदों के पर होनी है इसमें 335 पुरुष एवं 199 महिला खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुशल खिलाड़ियों के लिए संबंधित सेवा संवर्ग में चयन हेतु 2 प्रतिशत उस साल की वैकेंसी को अलग से भरा जाएगा. शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति पुलिस सेवाओं के लिए पात्र नहीं होंगे.

उम्मीदवार का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों के सभी मूल दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. खेल कौशल परीक्षण के लिए 80 अंक एवं खेल प्रमाण पत्रों के मूल्यांकन के लिए 20 अंक निर्धारित हैं.

बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है. आवेदन फीस भारतीय स्टेट बैंक की निर्धारित शाखा के माध्यम से खाता संख्या 007060800140000 में जमा की जानी है.

ये डॉक्यूमेंट हैं बैहद जरूरी

– आयु व शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट.

– खेल संबंधी योग्यता के डॉक्यूमेंट.

– मूल निवास प्रमाण पत्र.

– जाति प्रमाण पत्र.

– ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र.

– स्कैन रंगीन फोटो व हस्ताक्षर.

– आधार कार्ड.

नेशनल खेल

  • नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर)
  • फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर/सीनियर)
  • अखिल भारतीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर)
  • अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट
  • विश्व स्कूल खेल (अंडर में 19)
  • राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर में 19)
  • अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए –

वाटर स्पोर्ट्स में 42, वालीबाल में 10, बास्केटबाल में 13, हैंडबाल में 12, कबड्डी में 10, फुटबाल में 20, टेबल टेनिस में चार, बैंडमिंटन में छह, क्रास कंट्री में आठ, हॉकी में आठ, तीरंदाजी में 12, जिमनास्टिक में 12, भारोत्तोलन में 10, बुशू में नौ, जूडो में 10, बाक्सिंग में 11, एथलेटिक्स में 57, तैराकी में 21, ताइक्वांडो में आठ, शूटिंग में 14, साइक्लिंग में छह तथा कुश्ती में 20

महिला अभ्यर्थियों के लिए –

वालीबॉल, बास्केटबाल व कबड्डी में 10-10, टेबल टेनिस में दो, बैडमिंटन में चार, क्रास कंट्री में छह, हॉकी में 12, तीरंदाजी में 10, भरोत्तोलन में आठ, बुशू में छह, जूडो में 10, बाक्सिंग में आठ, एथलेटिक्स में 46, तैराकी में 19 और ताइक्वांडो में आठ, शूटिंग में आठ, साइक्लिंग में चार तथा कुश्ती में 18

Also Read : UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश भर में 12 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )