कानपुर: जिस हॉस्टल में बनाया गया लड़कियों का अश्लील वीडियो, वहां लगी है ASP की नेमप्लेट, जांच शुरू

 

यूपी के कानपुर जिले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसा ही मामला सामने आमने आया है. दरअसल, जिले के रावतपुर इलाके में स्थित गर्ल्स हॉस्टल का स्वीपर लड़कियों का अश्लील वीडियो बना रहा था. बड़ी बात ये है कि, हॉस्टल के बाहर एक पुलिस अफसर के नाम की नेमप्लेट लगी है. हालांकि अब एएसपी ने सामने आकर मामले में सफाई दी है. फिलहाल पुलिस ने स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो मामले में केस दर्ज किया जा रहा है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के रावतपुर स्थित मकान को मनोज पांडे ने किराये पर लिया और उसमें गर्ल्स हॉस्टल संचालित करता है. हॉस्टल में करीब 60 छात्राएं रहती हैं. गुरुवार सुबह एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी. इस दौरान हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे हिस्से से मोबाइल डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तभी छात्रा की नजर उस मोबाइल पर पड़ी. वह चीखी. उसकी आवाज सुनकर अन्य छात्राएं मौके पर पहुंचीं और ऋषि को पकड़ लिया.

स्वीपर के खिलाफ लड़कियां जब मुकदमा लिखवा कर हॉस्टल पहुंचीं तो हॉस्टल के सभी जेन्ट्स कर्मचारी फरार हो गए. लड़कियों का कहना है कि हॉस्पिटल में पांच जेंट्स कर्मचारी हैं.इस गर्ल्स हॉस्टल में 55 लड़कियां रहती हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही वह एफआईआर करा कर यहां वापस लौटी तो हॉस्टल के सभी पुरुष कर्मचारी फरार मिले, न केयरटेकर है और न ही गार्ड, ऐसे में उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.

हॉस्टल के बाहर आसपास मोहल्ले के लड़कों की भीड़ लगी है. कई लड़कियां हॉस्टल छोड़कर चली गईं. मामला बढ़ते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस मकान पर एएसपी सुरेंद्र तिवारी के नाम की नेमप्लेट लगी हुई है. जोकि बुलंदशहर में तैनात है.

एएसपी ने दी सफाई

मामले में सफाई देते हुए बुलंदशहर के एएसपी सुरेंद्र तिवारी ने कहा, ‘मेरी कोई बिल्डिंग कानपुर में नहीं है, इस बिल्डिंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, मुझे पता चला है कि सोमानी नाम के व्यापारी ने मेरी नेम प्लेट लगाई थी, कानपुर के पुलिस अधिकारियों ने मुझसे फोन करके पूछा था तो मैंने साफ कह दिया है कि मेरी कोई प्रॉपर्टी नहीं है.’ जिसने भी मेरी नेम प्लेट लगाई है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए, मैंने उस व्यापारी को एक बार फटकार लगाई थी, उसका नंबर और पता करके उससे पूछा था कि तुमने मेरा नेम प्लेट कैसे लगाया, पुलिस इस पर कार्रवाई करे.’

Also Read : UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश भर में 12 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )