अभी तक आपने ससुरालवालों द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किए जाने के मामले ही सुने होंगे, लेकिन यूपी के रामपुर जिले में पत्नी के परिजनों द्वारा पति को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पीड़ित पति ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद पीड़ित युवक जमीन पर ही बेसुध होकर गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित व्यक्ति की पत्नी यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
महिला कांस्टेबल से पति का चल रहा मनमुटाव
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पति का नाम जितेंद्र यादव बताया जा रहा है, जो कि बिजनौर जिले का रहने वाला है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंचे एडीएम जगदम्बा प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट और कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारियों ने पीड़ित युवक के बारे में जानकारी ली।
Also Read: पूर्व DGP सुलखान सिंह की मांग, बोले- विकास के लिए UP को चार हिस्सों में बांटे सरकार
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित युवक का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है। ससुराल वाले युवक को प्रताड़ित कर रहे थे। ऐसे में युवक ने ससुराल वालों के खिलाफ कई बार प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही से परेशान होकर युवक ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जहरील पदार्थ खा लिया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक को आनन-फानन में एडीएम जगदम्बा प्रसाद ने अपनी गाड़ी से उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवाया। एडीएम जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि युवक ने पारिवारिक कलह की वजह से जहर खाया है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर जावेद ने बताया कि युवक ने सल्फास की गोलियां खाईं थी, उसे पुलिस वाले लेकर आए थे। डॉक्टर ने बताया कि वह महिला कांस्टेबल का पति है, उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल, युवक की स्थिति अब सामान्य है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )