नोएडा से लेकर वाराणसी जोन तक माफ़ियाओं पर UP पुलिस का शिकंजा, सुंदर भाटी समेत 4 कुख्यात गैंगस्टरों की संपत्ति पर चला बुलडोजर, 8 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज

कानपुर के बिकरू गांव (Kanpur Police Encounter) में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या से एक्शन में आई यूपी पुलिस (UP Police) अब अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौतमबुद्ध नगर जनपद (Gautam Buddh Nagar) के कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी (Sundar Bhati), उसके सहयोगी सतवीर बंसल समेत चार लोगों की लगभग आठ करोड़ रुपये की चल-अचल संपति जब्त (Property Attached) की है. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों और उनके सहयोगियों पर अंकुश लगाये जाने के तहत पुलिस ने शनिवार को यह कार्रवाई की.


सुंदर भाटी की ये संपत्तिया हुई कुर्क

नोएडा के दनकोर स्थित रामपुर माजरा में 80 लाख रुपये की भूमि,  ग्राम घंघोला में आबादी स्थित भूमि पर स्थित मकान की कीमत 11 लाख रुपये. घंघोला में ही 700 गज का प्लॉट, दो गाड़िया जिनकी कीमता लगभग 25 लाख रुपये हैं. वहीं दूसरे बदमाश सतबील बंस  की भी प्रापर्टी जब्त की गई है. कई मामलों में वांछित और कुख्यात सतबीर बंसल के नाम पर कई अपराध दर्ज है. पुलिस ने उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है.



सतबीर बंसल की ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

सतबीर बंसल की लोनी गाजियाबाद में अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की बताई जा रही है. वहीं सुमित नागर उर्फ ऋषिपाल सिंह जो दादरी का रहने वाला है उसकी बीएमडब्ल्यू तथा ऑडी को पुलिस ने कुर्क किया है. इसके अलावा चंद्रपाल प्रधान की एक बस, कार तथा ट्रैक्टर को भी पुलिस ने कुर्क करने का फैसला किया है.


गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक सुंदर भाटी तथा सतवीर बंसल उर्फ सतवीर बैंसला के ऊपर लूट, हत्या, वसूली, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गिरोह बंद अधिनियम आदि के लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं. यह एक संगठित गैंग है. इनके द्वारा अपराध के जरिए अर्जित की गई जमीन, वाहन तथा चल -अचल संपत्ति जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए है जिसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्क किया गया है.


इन गैंगस्टरों के खिलाफ भी जल्द ही होगी कुर्क की कार्रवाई

वहीं डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के गैंग के सक्रिय सदस्य सुमित नागर और चंद्रपाल प्रधान की चल अचल संपत्ति, विदेशी कारें, बस, ट्रैक्टर भी आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्ग की गई है. यह संपत्ति भी करीब 4 करोड़ रुपए की है. उन्होंने बताया कि इस गैंग के लोग भी लूट, हत्या, चौथ वसूली आदि के कार्य में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि अपराध से धन अर्जित कर के अकूत संपत्ति बनाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने ये भी बताया कि जनपद के कुछ और गैंगस्टरों खिलाफ जल्द ही धारा 14 के तहत कुर्क की कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद गौतम बुद्ध नगर में सक्रिय माफियाओं में हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद गौतम बुद्ध नगर में सक्रिय माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. कई माफिया तो जेल से बैठकर ही अपनी सल्तनत चला रहे हैं और महीने करोड़ों रुपए की वसूली कर रहे हैं. इन माफियाओं के यहां तैनात कुछ पुलिस वालों, यूपी/हरियाणा की एसटीएफ के कुछ अफसरों और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, व राजस्थान में तैनात पुलिस विभाग के आला अधिकारीयो से भी सांठगांठ हैं. यह खुलासा पूर्व पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने भी शासन को भेजे अपने पत्र में किया था. लेकिन इन माफियाओं ने अपने प्रभाव के चलते पूरी फाइल ठंडे बस्ते में डलवा दिया था.


डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में मुख्यमन्त्री यूपी के आदेश के अनुपालन में गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों और उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाये के लिए उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत अपराध से अर्जित चल एंव अचल सम्पत्तियों को कुर्क किये जाने के लिए आदेशित किया गया है.


Also Read: कानपुर एनकाउंटर में मुखबिरी पर बड़ा खुलासा, सिपाही ने कटवाई थी बिजली फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )