पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक नौजवानों को सिपाही पद के बाद अब जल्द पुलिस के वायरलेस विभाग में भर्ती का मौका मिलेगा. फरवरी में पुलिस वायरलेस विभाग में तीन अलग-अलग पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी है, कुल 1586 पदों पर भर्ती होगी.
Also Read: यूपी: अपनी मांगो को लेकर योगी सरकार के खिलाफ ‘खाकी’ का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी झड़प
उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को पुलिस वाले विभाग की ओर से कुल 1586 पदों पर सीधी भर्ती का अधियाचन भेजा गया है. इनमें रेडियो प्रधान परिचालक के 604, रेडियो सहायक परिचालक के 870, तथा रेडियो कर्मशाला कर्मचारी के 112 पद शामिल है. पुलिस वायरलेस विभाग के 3 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जा रहा है. फरवरी में इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी होगा.
Also Read: दर्दनाक: हाथरस में कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी ने युवती को कुचला, वैन लेकर भागे पुलिसकर्मी
यूपी पुलिस में आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती 2018 का परिणाम लोकसभा चुनाव से पहले जारी किए जाने की तैयारी है. वर्ष 2018 में सिपाही के पदों पर अलग-अलग दो व्यक्तियों की प्रक्रिया चल रही है. दोनों भर्ती प्रक्रिया व चयनित आरक्षण की ट्रेनिंग पूरी होने पर वर्ष 2019 के अंत तक प्रदेश पुलिस को 91088 नए सिपाही मिल जाएंगे. सिपाही के 41520 पदों पर सीधी भर्ती 2018 का परिणाम जनवरी के अंत तक जारी हो जाएगा. जबकि सिपाही के 49568 पदों पर सीधी भर्ती अक्टूबर 2018 की शारीरिक दक्षता परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह तक अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है. अप्रैल में शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरा कराने के बाद सिपाही भर्ती का रिजल्ट घोषित किए जाने की तैयारी है. सिपाही के 49568 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 27 और 28 फरवरी को कराने जा रही है.
Also Read: यूपी: अपनी मांगो को लेकर योगी सरकार के खिलाफ ‘खाकी’ का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी झड़प
भर्ती बोर्ड जेल वार्डर के 3638 पदों पर सीधी भर्ती तथा आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 102 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा फरवरी में आयोजित कराई जाएगी. बताया गया है कि 19 जनवरी से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कराए जाने की तैयारी है.
Also Read: UP-100 के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा 2 वक्त का खाना, हो रहा सौतेला व्यवहार, DGP कब लेंगे संज्ञान ?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )