यूपी पुलिस ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। आए दिन ट्रेंडिंग टॉपिक पर यूपी पुलिस की तरफ से ट्वीट भी आते हैं। हाल ही में यूपी पुलिस ने कुछ अनोखे तरीके से फूड डेलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी को बड़े मजाकिया अंदाज में जबाव दिया है। यूपी पुलिस के इस अनोखे अंदाज की चर्चा चारों तरफ हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि यूपी पुलिस ने स्विगी को क्या जबाव दिया।
स्विगी ने किया था ये ट्वीट
जानकारी के मुताबिक, 22 जून को स्विगी (Swiggy) ने एक ट्वीट किया था। जिसमें लोगों से पूछा गया था कि you can’t make everyone happy, you’re not _ इसका मतलब ये है कि ‘आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते हैं, आप __ नहीं हैं।’ खाली स्थान की जगह स्विगी ने क्या लोगों को अपना जवाब देने का मौका दिया। इसके जवाब में किसी ने बिरयानी लिखा तो किसी ने चाइनीज फूड। पर इन सबसे अलग यूपी पुलिस ने जवाब दिया।
यूपी पुलिस ने दिया ये जवाब
बता दें कि UP Police ने इस रिप्लाई में लिखा कि ‘You can’t solve every problem, you’re not UP 112’ मतलब ये कि ‘आप सबकी समस्या का समाधान नहीं कर सकते, क्योंकि आप UP 112 नहीं हैं।’ यूपी पुलिस के इस जवाब को कई लोगों ने सराहा जबकि कई लोग इसका मजाक भी उड़ाते देखे।
Also read: मेरठ: SSP की ‘पीली पर्ची’ कराएगी एक सप्ताह में शिकायतों का निस्तारण, जानिए कैसे करेगी काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )