अवैध शराब का ट्रांसपोर्ट करने वालों को UP Police का शानदार ऑफर, कहा- हमारे ‘अतिथि गृह’ में बिताइए ‘रॉयल सैल्यूट’ के साथ ‘मैजिक मूमेंट’

 

यूपी पुलिस विभाग हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपनी क्रिएटिविटी के लिए जानी जाती है। चाहे किसी मामले में जागरूकता फैलानी हो लोगों को चेतावनी देना हो। अनोखे तरीके से यूपी पुलिस हर काम कर लेती है। इसी क्रम में आज भी चेतावनी देते हुए यूपी पुलिस ने एक ऑफर जारी किया है। इस ऑफर में साफ तौर पा कहा गया है कि यदि आप अवैध शराब को लेकर यात्रा कर रहे हैं, तो पुलिस अतिथि गृह यानी जेल में रुकने का सुनहरा मौका आपको मिलेगा। ये ट्वीट मैनपुरी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद किया गया है। दरअसल, मैनपुरी पुलिस ने कंटेनर से करीब 340 पेटी गैर प्रांत की शराब बरामद की है। शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है। अंदेशा है, इसको चुनाव में खपाने के लिए मंगाया गया था।

मैनपुरी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम गश्त के दौरान एलाऊ थानाध्यक्ष सुनील कुमार भारद्वाज की टीम ने मेरापुर गुजराती के पास एक कंटेनर को रोक कर तलाशी ली। कंटेनर में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब की करीब 340 पेटियां बरामद हुईं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। मौके से पुलिस ने चालक दीपाराम निवासी गांव मडकी थाना धौरीमन्ना जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। वाहन स्वामी का नाम श्रीराम यादव निवासी आदर्श नगर, डुगरा जिला बलिशाद गुजरात बताया गया है। उसी की देखरेख में शराब विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से तस्करी कर लाई गई थी।

यूपी पुलिस ने किया ये ट्वीट

इस कार्रवाई के बाद शराब की खेप की फोटो और कंटेनर के साथ यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ABSOLUT’ ORDER- सर्वसम्बंधित से अनुरोध है कि यदि आप उत्तर प्रदेश में अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं तो स्वतः हमारे स्थायी ‘वेयरहाउस’ की सुविधा प्राप्त कर पुलिस ‘अतिथि गृह’ में ‘ROYAL SALUTE’ के साथ ‘MAGIC MOMENTS’ बितायें!यह ऑफ़र निशुल्क है और इसका उपभोग करना आवश्यक है।” यहां अतिथि गृह का मतलब जेल से है। यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर लोग काफी अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं।

 

Also Read: कानपुर: पिता बांटता था अखबार, सिपाही बन सुर्खियां बनीं बेटियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )