इमरान हाशमी के डायलॉग की मदद से UP Police ने यात्रियों को चेताया, ‘रफ्तार की परवाह नहीं करोगे तो जिंदगी बुरा मान जाएगी’

यूपी पुलिस (UP Police) इन दिनों फिल्मों के डायलॉग वाले पोस्ट को अपलोड कर सोशल मीडिया पर छाई हुयी है. सोमवार को भी उसने कुछ ऐसा ही पोस्ट किया जो कि कुछ ही देर में वायरल हो गया. यूपी पुलिस ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (Once Upon a Time in Mumbai) में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के डायलॉग से यात्रियों को कुछ इस कदर चेताया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी खूब सराहना की.


Also Read: अब ‘मिशन मंगल’ की मदद से लोगों की ‘यात्रा मंगल’ बनायेगी UP Police, मुहिम को सोशल मीडिया पर मिली सराहना


दरअसल, इमरान हाशमी की फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई के डायलॉग को लेकर यूपी पुलिस ने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है. यूपी पुलिस ने इमरान हाशमी की फोटो और डायलॉग को अपनी प्रतिक्रिया के साथ अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.


Also Read: फिल्म शोले के अंदाज में यूपी पुलिस ने दी अपराधियों को चेतावनी, लोग बोले- ‘बेस्ट पुलिस इन द वर्ल्ड’


बता दें फिल्म में इमरान हाशमी ने डायलॉग बोला था, ‘रास्ते की परवाह करुंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी’. इस पर यूपी पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘और रफ्तार की परवाह नहीं करोगे तो जिंदगी बुरा मान जाएगी’. इसके साथ ही यूपी पुलिस ने चंद्रयान (Chandrayan) को भी ट्वीट में शामिल करते हुए लिखा कि ‘और ज़िंदगी बुरा मान गयी तो मुश्किल हो जायेगी. गाड़ी की गति नियंत्रित रखें, चंद्रयान-2 मत बनिए’.



Also Read: बलिया: विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही के बाल खींच कर जमीन में पटका तो वहीं दारोगा का फोड़ा सिर


गौरतलब है कि यातायात के प्रति लोगों को सजग बनाने के लिए यूपी पुलिस फिल्मी सितारों को शामिल कर कई बार अभियान चला चुकी है. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी लखनऊ के लोगों को पत्र लिखकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की थी. हाल ही में फिल्म ‘शोले’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी मूवी के डायलॉग को लेकर यूपी पुलिस ने लोगों को सुरक्षा के प्रति चेताया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )